महाकुंभ में मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा रही: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अब तक मरने वालों की सही संख्या नहीं बता रही है। 

महाकुंभ भगदड़ पर सरकार की चुप्पी पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा, "महाकुंभ में भगदड़ मची और लोगों की मौत हुई, लेकिन आज तक यह साफ नहीं किया गया कि कितने लोग मरे हैं।" उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़े - Rajasthan News: टैंक से पानी निकालते समय डूबी आठ साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत

केजरीवाल पर ‘दलित विरोधी’ होने का आरोप

दिल्ली में सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल भारद्वाज के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि "केजरीवाल दलित विरोधी हैं। उन्होंने अपनी सरकार में दलित बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए सिर्फ 25 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन उसी योजना के विज्ञापन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।""

'सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ'

राहुल गांधी ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल पहले खंभे पर चढ़े और अब धड़ाम से नीचे गिर गए। उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है।"

भाजपा और आरएसएस पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है।

1. एक तरफ "नफरत और हिंसा" की विचारधारा है।

2. दूसरी ओर "मोहब्बत और भाईचारे" की विचारधारा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि "भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।"

राहुल गांधी ने आगे कहा कि "भाजपा-आरएसएस के लोग समाज में विभाजन पैदा करते हैं। वे भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और समुदायों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उनका असली उद्देश्य देश की संपत्ति छीनकर इसे चंद अरबपतियों को सौंपना है।"

इस दौरान राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की तस्वीरें भी दिखाईं और कहा कि इस पार्टी में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उचित स्थान नहीं दिया जाता।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.