- Hindi News
- भारत
- Rajasthan News: टैंक से पानी निकालते समय डूबी आठ साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत
Rajasthan News: टैंक से पानी निकालते समय डूबी आठ साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत
जयपुर: शहर के सुभाषनगर भटवाड़ा मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां टैंक से पानी निकालते वक्त आठ साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची के माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे, और घर में सिर्फ वह और उसका छोटा भाई मौजूद थे।
टैंक में गिरने से हुई बच्ची की मौत
भाई की सूझबूझ के बावजूद नहीं बच सकी जान
छोटी बहन को डूबता देख उसका भाई घबरा गया और मोहल्ले में मदद के लिए दौड़ा। पड़ोसी तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। टैंक गहरा होने के कारण एक युवक ने अंदर उतरकर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
पड़ोसियों ने तुरंत बच्ची के माता-पिता को सूचना दी और उसे इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सोनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन इस हादसे से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है।