Patna News: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट से एक की मौत, दूसरा घायल

पटना: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। भूतनाथ रोड के पास बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अनलोडिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। घटना इतनी भयानक थी कि सिलेंडर उतार रहे एक कर्मी के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सिलेंडर उतारने में सहयोग कर रहे अस्पताल के दूसरे कर्मी का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्ष का हमला: "महाराष्ट्र में सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं"

अनुमंडल अधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.