- Hindi News
- भारत
- सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्ष का हमला: "महाराष्ट्र में सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं"
सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्ष का हमला: "महाराष्ट्र में सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं"
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से किए गए हमले ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी नेताओं ने इसे राज्य सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि अब तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं हैं।
शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा, "अगर सैफ अली खान और सलमान खान जैसे हाई-प्रोफाइल लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है।" उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान को अपने घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाने की जरूरत पड़ी है, जो असुरक्षा का स्पष्ट संकेत है।
फडणवीस पर विपक्ष का हमला
लोंधे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गृह नगर नागपुर में भी बीते दस दिनों में कई हत्याएं और बलात्कार के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, "फडणवीस महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं।"
एनसीपी ने भी जताई चिंता
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार पर हमला सरकार की विफलता को दर्शाता है। सरकार को कलाकारों और नागरिकों को भयमुक्त माहौल प्रदान करना चाहिए।"
घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट पर बुलेटप्रूफ पैनल लगाए गए थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों द्वारा उनके घर के बाहर गोलीबारी के बाद सुरक्षा कड़ी की गई थी।
विपक्ष ने इसे राज्य की गिरती कानून-व्यवस्था का प्रमाण बताते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।