पहलगाम आतंकी हमला: भारत लेगा हिसाब, संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनकी पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये स्केच घायल लोगों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर तैयार किए गए हैं और इन्हें पूरे इलाके में प्रसारित किया जा रहा है ताकि इनकी पहचान की जा सके। जांच एजेंसियां भी इन संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।

जांच में क्या सामने आया?

खुफिया एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से भारत में दाखिल हुए थे। वे राजौरी, फिर चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे। यह इलाका रियासी और उधमपुर जिलों के पास स्थित है और यहां गुज्जर-बकरवाल समुदाय की बड़ी आबादी है। यह इलाका आतंकी गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़े - पति को छोड़ गैर मर्द से इश्क: हाईकोर्ट ने कहा - ऐसे मामलों में नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा कड़ी

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्रीनगर सहित कई स्थानों पर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हैं। सार्वजनिक परिवहन काफी सीमित हो गया है जबकि निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं। अधिकांश निजी स्कूल बंद हैं, जबकि सरकारी स्कूल खुले हुए हैं।

पूरी कश्मीर घाटी बंद

हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी पूरी तरह बंद है। करीब 35 वर्षों में पहली बार घाटी में इस तरह का स्वत:स्फूर्त बंद देखा गया है। समाज के सभी वर्गों और संगठनों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है। मंगलवार को हुए इस क्रूर हमले में लगभग 28 लोगों की जान गई, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.