- Hindi News
- भारत
- पहलगाम आतंकी हमला: मुंबई और हैदराबाद के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर देंगे श्रद्धांजलि, नहीं हो...
पहलगाम आतंकी हमला: मुंबई और हैदराबाद के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर देंगे श्रद्धांजलि, नहीं होगी आतिशबाजी और चीयरलीडर्स की मौजूदगी
3.png)
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगी। इसके साथ ही मुकाबले की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। इस मैच में न तो चीयरलीडर्स होंगी और न ही आतिशबाजी की जाएगी।
मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस दिल दहला देने वाली घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक निंदा की गई है।
बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। यह वही आतंकी नेटवर्क है, जो पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
गौरतलब है कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध टूट चुके हैं। हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते ICC को तटस्थ स्थल तय करने की तैयारी करनी पड़ी।
आज का IPL मुकाबला केवल खेल नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर सामने आएगा।