डॉ. मांगी लाल जाट बने ICAR के महानिदेशक, कृषि अनुसंधान में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव

नई दिल्ली। भारत के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. मांगी लाल जाट ने सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। केंद्र सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने 17 अप्रैल को जारी अधिसूचना में डॉ. जाट को तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

इससे पहले डॉ. जाट हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) में उप-महानिदेशक (अनुसंधान) और वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रमों के निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

यह भी पढ़े - भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, चार युवकों की मौत

डॉ. जाट सतत और जलवायु-अनुकूल कृषि के क्षेत्र में एक वैश्विक पहचान रखते हैं। उन्हें कृषि विज्ञान, संरक्षित खेती और वर्षा आधारित क्षेत्रों में कार्य करते हुए 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनकी नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि ICAR में नवाचार आधारित और किसान-केंद्रित अनुसंधान को नई गति मिलेगी।

उन्होंने मृदा नमी संरक्षण और बाजरा जैसी वर्षा आधारित फसलों पर पीएचडी की है। उनका शोध खासतौर पर एशिया और अफ्रीका के छोटे किसानों के लिए लाभकारी रहा है, जिससे जलवायु अनुकूल खाद्य प्रणालियों को नया आकार मिला।

डॉ. जाट के नाम 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन दर्ज हैं। वह CIMMYT (अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधार केंद्र) और IRRI (अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान) में भी नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के एफएओ, इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ प्रिसिजन एग्रीकल्चर (ISPA) समेत कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (NAAS) का फेलो चुना गया है और रफी अहमद किदवई पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है। डॉ. जाट की यह नियुक्ति भारतीय कृषि अनुसंधान प्रणाली के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: दो युवा बेटों की मौत से थर्रा उठा बलिया का गांव, ITBP जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई Ballia News: दो युवा बेटों की मौत से थर्रा उठा बलिया का गांव, ITBP जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
मझौवां, बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान सहित दो युवकों...
Ballia News: दुकानदार से लूट कर भागे बदमाश, पीछा करने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित; पुलिस जांच में जुटी
Lucknow News: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला—केकेसी कॉलेज का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
फरेब और शोषण की कहानी: युवती से दोस्ती कर किया शारीरिक शोषण, छीना वेतन और दस्तावेज
Ballia News: कई खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, बेलहरी BEO का बढ़ा कद

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.