- Hindi News
- भारत
- विश्व पृथ्वी दिवस पर चार मंडली गांव में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस पर चार मंडली गांव में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

भोपाल। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, सीवी रमन विज्ञान संचार केंद्र तथा विज्ञान विभाग द्वारा गांधी ग्राम सेवा समिति और यूथ फॉर सेवा, भोपाल चैप्टर के सहयोग से चार मंडली गांव में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के लगभग 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और श्रमदान के साथ-साथ बौद्धिक सत्रों में भी सक्रिय सहभागिता की।
पालिवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज का समाज अंधाधुंध विकास की होड़ में प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर रहा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, नदियों में औद्योगिक कचरे का प्रवाह और भूजल का अति-शोषण गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि बेतवा जैसी नदियों का सूखना इस विनाश की गंभीर चेतावनी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सादा जीवन और उच्च विचार के मार्ग पर चलकर पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएं।
लक्ष्मण गोले ने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए युवाओं को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विज्ञान विभाग की डीन डॉ. पूर्वी भारद्वाज, विज्ञान संचार केंद्र की डॉ. प्रीति और यूथ फॉर सेवा के अतर साहू ने भी युवाओं को संबोधित किया। बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा किया गया।
शिविर के अंत में स्वयंसेवकों ने बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी का भ्रमण किया और उसके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की। इस पूरे आयोजन में दलनायक अविनाश कुमार, दानिश अशरफ, जमशेद आलम, प्रतिभा मैथिल, सत्यम कुमार, नितिन अहिरवार और शुभम माइकल की विशेष भूमिका रही।