विश्व पृथ्वी दिवस पर चार मंडली गांव में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

भोपाल। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, सीवी रमन विज्ञान संचार केंद्र तथा विज्ञान विभाग द्वारा गांधी ग्राम सेवा समिति और यूथ फॉर सेवा, भोपाल चैप्टर के सहयोग से चार मंडली गांव में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के लगभग 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और श्रमदान के साथ-साथ बौद्धिक सत्रों में भी सक्रिय सहभागिता की।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आर. के. पालीवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध सर्वोदय कार्यकर्ता लक्ष्मण गोले शामिल हुए।

यह भी पढ़े - Rajasthan News: आर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

1421928-img1-9.webp

पालिवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज का समाज अंधाधुंध विकास की होड़ में प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर रहा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, नदियों में औद्योगिक कचरे का प्रवाह और भूजल का अति-शोषण गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि बेतवा जैसी नदियों का सूखना इस विनाश की गंभीर चेतावनी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सादा जीवन और उच्च विचार के मार्ग पर चलकर पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएं।

लक्ष्मण गोले ने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए युवाओं को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश दिया।

1421929-img2-7.webp

इस अवसर पर विज्ञान विभाग की डीन डॉ. पूर्वी भारद्वाज, विज्ञान संचार केंद्र की डॉ. प्रीति और यूथ फॉर सेवा के अतर साहू ने भी युवाओं को संबोधित किया। बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा किया गया।

शिविर के अंत में स्वयंसेवकों ने बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी का भ्रमण किया और उसके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की। इस पूरे आयोजन में दलनायक अविनाश कुमार, दानिश अशरफ, जमशेद आलम, प्रतिभा मैथिल, सत्यम कुमार, नितिन अहिरवार और शुभम माइकल की विशेष भूमिका रही।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.