Rajasthan News: आर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

जयपुर। मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में आर्मी ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वाटिका सांगानेर निवासी गणेश नारायण चौधरी (30) के रूप में हुई है, जो पेशे से दूध विक्रेता था।

दूध बेचकर लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, गणेश नारायण रोजाना की तरह सुबह दूध बेचकर खाली ड्रम लेकर बाइक से घर लौट रहा था। सुबह करीब 8:15 बजे इंडिया गेट के पास वह हादसे का शिकार हो गया। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आर्मी ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया।

यह भी पढ़े - नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस ने जताया विरोध

मौके पर ही हुई मौत, जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जयपुरिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.