Maharashtra News: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का मासूम, दर्दनाक मौत

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सात महीने का बच्चा अपनी मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से नीचे गिर गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बोलिंज कस्बे की एक ऊंची इमारत में घटी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मां अपने बच्चे को गोद में लेकर कमरे का दरवाजा बंद कर रही थी। इसी दौरान वह खुली खिड़की के पास खड़ी थी और अचानक बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया।

यह भी पढ़े - पहलगाम आतंकी हमला: भारत लेगा हिसाब, संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

परिवार ने तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मां चीखते हुए फर्श पर गिर पड़ी। उसकी चीख सुनकर परिवार और पड़ोसी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.