ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: कटक में पटरी से उतरी कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक जिले में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां बेंगलुरु-असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी कोच पटरी से उतर गए। यह घटना चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है।

कोई हताहत नहीं, राहत कार्य जारी

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के अनुसार, एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े - UP News: मेरठ-औरैया मर्डर केस से अलग यूपी में अनोखा मामला, पति ने करवाया पत्नी का प्रेमी से विवाह

राहत और बचाव कार्य तेज

मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ, अग्निशमन सेवाएं और रेलवे राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी मौके पर हैं।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन जारी

रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं और फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से घबराने की बजाय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.