- Hindi News
- भारत
- UP News: मेरठ-औरैया मर्डर केस से अलग यूपी में अनोखा मामला, पति ने करवाया पत्नी का प्रेमी से विवाह
UP News: मेरठ-औरैया मर्डर केस से अलग यूपी में अनोखा मामला, पति ने करवाया पत्नी का प्रेमी से विवाह

UP News: यूपी के मेरठ और औरैया जैसे शहरों में जहां विवाहेतर संबंधों के चलते हत्या जैसी जघन्य घटनाएं हुईं, वहीं संतकबीरनगर से एक बिल्कुल अलग कहानी सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला, जो दो बच्चों की मां थी, को गांव के युवक से प्यार हो गया। जब उसके पति को इस बारे में पता चला, तो उसने पहले पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया, तो पति ने उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी। पति ने पत्नी से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ जा सकती है और बच्चों की जिम्मेदारी वह खुद उठाएगा।
बबलू और राधिका का 9 साल पुराना रिश्ता टूटा
पत्नी के फैसले के आगे झुका पति
जब बबलू को इस प्रेम संबंध की जानकारी मिली, तो उसने पहले पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन राधिका अपने प्रेमी विकास के साथ ही रहने का मन बना चुकी थी। जब बबलू को अहसास हुआ कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती, तो उसने गांव के बड़े-बुजुर्गों से सलाह ली। इसके बाद उसने फैसला किया कि पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए।
शपथ पत्र बनवाकर प्रेमी के हवाले किया
बबलू अपनी पत्नी को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा, जहां उसने शपथ पत्र बनवाकर कानूनी रूप से पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष धनघटा स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां राधिका और विकास की शादी विधि-विधान से संपन्न करवाई गई। इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।