- Hindi News
- भारत
- Jalandhar News: दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग से दहशत
Jalandhar News: दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग से दहशत
जालंधर। शहर में दो गुटों के बीच तीखी झड़प के दौरान फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना कमल विहार और एकता नगर के बीच स्थित सुच्ची पिंड की ओर जाने वाली रेलवे लाइनों के पास हुई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
इलाके में दहशत का माहौल
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी सहम गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल युवकों की तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े की वजह क्या थी और फायरिंग में कौन-कौन शामिल था। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।