- Hindi News
- भारत
- जयपुर: प्रेम प्रसंग में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, लाश को ठिकाने लगाने के लिए 5 क...
जयपुर: प्रेम प्रसंग में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, लाश को ठिकाने लगाने के लिए 5 किलोमीटर तक घूमे

जयपुर। मेरठ की मुस्कान हत्याकांड की तर्ज पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोपाली देवी (42) ने अपने प्रेमी दीनदयाल (30) के साथ मिलकर पति धन्नालाल सैनी की हत्या कर दी। दोनों ने शव को बोरे में भरकर बाइक से 5 किलोमीटर तक घुमाया और सुनसान जगह पर जलाने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाया जा सके।
प्रेमी की दुकान पर काम करती थी गोपाली
पति को रास्ते से हटाने की साजिश
धन्नालाल को गोपाली और दीनदयाल के संबंधों पर शक हो गया था। एक दिन वह दीनदयाल की दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दीनदयाल ने गोपाली को धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रचने को कहा। दोनों ने मिलकर योजना बनाई और 16 मार्च को धन्नालाल की हत्या कर दी।
बाइक पर शव लेकर घूमे, CCTV में कैद हुई तस्वीरें
हत्या के बाद गोपाली और दीनदयाल ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। दीनदयाल ने शव को बोरे में भरा और गोपाली को बाइक पर बैठाकर 5 किलोमीटर तक शव को लेकर घूमते रहे। CCTV फुटेज में गोपाली को पीछे बैठकर बोरे को पकड़े हुए देखा गया। दिनदहाड़े शव लेकर घूमते हुए भी किसी को शक नहीं हुआ।
सुनसान जगह पर शव जलाया
दोनों ने सुनसान जगह पर जाकर शव को जलाने की कोशिश की और फिर घर लौट आए। अगले दिन पुलिस को अधजली लाश बरामद हुई। मामले की जांच शुरू हुई और 20 मार्च को पुलिस ने गोपाली और दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल
पुलिस पूछताछ में गोपाली ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। डीसीपी जयपुर साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
तीन दिन बाद खुला हत्या का राज
16 मार्च को हुई इस वारदात का खुलासा 20 मार्च को हुआ, जब पुलिस ने गोपाली और दीनदयाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने हत्या की साजिश रचकर न सिर्फ धन्नालाल को मारा बल्कि शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की। अब दोनों जेल में हैं और मामले की आगे जांच जारी है।