शहडोल: ईरानी मोहल्ले में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 18 नामजद पर केस दर्ज

Shahdol News: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मऊगंज और इंदौर के बाद अब शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है। यह घटना बुढ़ार के ईरानी बाड़ा में उस समय हुई जब पुलिस सराफा व्यापारियों पर हुई गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में वहां पहुंची थी। इस घटना में 18 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपी जिस बाइक पर सवार थे, वैसा ही एक वाहन ईरानी बाड़ा में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस की टीम रात करीब 10 बजे ईरानी मोहल्ले पहुंची। हालांकि, रास्ता संकीर्ण होने के कारण पुलिस वाहन आगे नहीं जा सका, जिससे आरक्षक बलभद्र सिंह को पैदल ही आगे जाना पड़ा।

यह भी पढ़े - UP News: मेरठ-औरैया मर्डर केस से अलग यूपी में अनोखा मामला, पति ने करवाया पत्नी का प्रेमी से विवाह

पुलिसकर्मियों पर किया हमला

जब आरक्षक बलभद्र सिंह ने मोहल्ले में मौजूद फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और आरक्षक के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस वाहन में मौजूद अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचा, लेकिन देखते ही देखते दर्जनों लोग हाथ में पत्थर लेकर पुलिस टीम पर हमला करने लगे।

महिला आरक्षक सहित कई पुलिसकर्मी घायल

इस हमले में महिला आरक्षक सरिता, आरक्षक आशीष तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में किया।

18 नामजद पर मामला दर्ज, आरोपी अभी भी फरार

आरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 221, 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गोलीकांड के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गोलीकांड से जुड़े आरोपी अभी तक फरार

गौरतलब है कि सराफा व्यापारियों को उस समय गोली मारी गई थी जब वे साप्ताहिक बाजार से दुकान समेटकर घर लौट रहे थे। इस हमले के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपियों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा। इस घटना के बाद पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.