Hariyana News: रामलीला में 'हनुमान' को आया हार्ट अटैक, राम के चरणों में ही तोड़ दिया दम

Hariyana News :.देश दुनिया राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सराबोर हो चुकी है। जो जहां है, वहीं खुशियां मना रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के भिवानी से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पिछले 25 वर्षों से हनुमान का रोल करने वाले हरीश मेहता को हनुमान के ही रोल में हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हो रहे मंचन के दौरान ही उनका देहांत हुआ है। मंचन के दौरान लोग ताली बजाते रहे और हनुमान ने राम के चरणों में ही दम तोड़ दिया। थोड़े समय बाद लोगों को इस बात का पता चल पाया।

शहर के जवाहर चौक पर एक सामाजिक संस्था द्वारा राम के राजतिलक के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान हनुमान जी का मंचन कर रहे हरीश मेहता ने रामजी के चरणों में झुकते ही अपने प्राण त्याग दिए। काफी समय तक दर्शकों को लगा कि हनुमान अभी पूजा ही कर रहे हैं। लेकिन जब मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठे। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - उमरिया में 9 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। वे पिछले 25 सालों से हनुमान का रोल निभा रहे थे। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि मंचन के दौरान वो रामजी के चरणों में झुके पर उठ नहीं पाए। उन्हें अंचल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वहीं अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को हॉस्पिटल में लाया गया था, लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई हरीश मेहता की मौत से हर कोई सदमे में हैं। कलाकारों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.