उमरिया में 9 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

उमरिया, मध्य प्रदेश। उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के छोटी बरही गांव में 9 साल की बच्ची का उसके दादा के सामने ही अपहरण कर लिया गया। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। बाइक सवार बदमाशों ने दादा के सामने ही बच्ची को जबरन बाइक पर बैठाया और फरार हो गए।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तीन थानों की पुलिस जंगलों में गश्त करती रही, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अपहरणकर्ता कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़े - Patiala News: महिला दिवस पर घर में हमला, मां की हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल

परिजनों से नहीं हुई फिरौती की मांग

अब तक अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती के लिए कोई संपर्क नहीं किया है। पुलिस ने अपहरण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.