- Hindi News
- भारत
- ग्वालियर: चोरों ने ATM काटकर 15 लाख की चोरी की, मेवाती गैंग पर शक
ग्वालियर: चोरों ने ATM काटकर 15 लाख की चोरी की, मेवाती गैंग पर शक
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एसबीआई के एटीएम को काटकर बदमाशों ने 15 लाख रुपये की चोरी कर ली। पुलिस को शक है कि इस वारदात को हरियाणा की कुख्यात मेवाती गैंग ने अंजाम दिया है, जो इस तरह की लूट के लिए जानी जाती है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा की मेवाती गैंग पर शक
पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे मेवाती गैंग का हाथ हो सकता है। यह गैंग आमतौर पर सप्ताहांत पर वारदात करती है, क्योंकि इस दौरान एटीएम में पर्याप्त कैश लोड रहता है। गैंग के सदस्य अपने साथ गैस कटर लेकर चलते हैं और मौका मिलते ही एटीएम को काटकर सारा कैश निकाल लेते हैं।
भरतपुर की ओर भागे चोर
पुलिस ने बताया कि बदमाश जिस रास्ते से फरार हुए, वह भरतपुर की ओर जाता है। यह रास्ता मेवात क्षेत्र तक पहुंचता है, जिससे इस गैंग पर शक गहरा गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस दिशा में जांच कर रही है।
ग्वालियर में पहले भी सक्रिय रही है गैंग
हरियाणा के मेवात की यह गैंग पहले भी ग्वालियर में सक्रिय रही है और शहर के कई एटीएम को निशाना बना चुकी है। बीते वर्षों में भी इस गैंग ने लाखों रुपये लूटे थे। हालांकि, तब पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इस वारदात से यह आशंका जताई जा रही है कि गैंग फिर से सक्रिय हो गई है।
पुलिस के सामने चुनौती
इस बार पुलिस और क्राइम ब्रांच के सामने इस गैंग को पकड़ना बड़ी चुनौती है। घटना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। फिलहाल फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।