गुरुग्राम में लावारिस कार से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद

गुरुग्राम। क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की टीम ने एक लावारिस कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इस अवैध गांजे का कुल वजन 196 किलो 320 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

सूचना पर कार्रवाई, जांच के दौरान मिली बड़ी खेप

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी दी कि गांव बालूदा, सोहना के पास यह लावारिस कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर के इंचार्ज उपनिरीक्षक राजेश कुमार को विश्वस्त सूत्रों से इस संदिग्ध कार की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली। जांच के दौरान ह्युंडई वरना कार से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़े - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये

कार मालिक की पहचान, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बरामद गांजा के बाद पुलिस थाना शहर सोहना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जब पुलिस टीम ने कार के मालिक/चालक की जानकारी जुटाई, तो वाहन का पंजीकरण मोहम्मद आरिफ, निवासी अंसारी रोड, दरियागंज, दिल्ली के नाम पर पाया गया।

गांजा तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव

पुलिस का कहना है कि आमतौर पर गांजा का नशा करने वालों को पुड़िया बनाकर बेचा जाता है, जिससे इसकी कुल कीमत कई करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। फिलहाल, पुलिस गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है और आगे की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.