- Hindi News
- भारत
- फेयरवेल स्पीच के दौरान छात्रा को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही हुई मौत – LIVE वीडियो वायरल
फेयरवेल स्पीच के दौरान छात्रा को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही हुई मौत – LIVE वीडियो वायरल

महाराष्ट्र (धाराशिव)। कॉलेज फेयरवेल जैसे खुशनुमा माहौल में अचानक पसरा मातम, जब मंच पर भाषण देती हुई 20 वर्षीय छात्रा वर्षा खरात की अचानक गिरकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना धाराशिव जिले के शिंदे कॉलेज, परंडा में घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्षा को तुरंत परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें स्पीच के दौरान हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन पिछले 12 वर्षों से वह पूरी तरह स्वस्थ थीं और कोई दवा भी नहीं ले रही थीं।
इस घटना से कॉलेज में शोक की लहर है। सहपाठी गहरे सदमे में हैं और उनकी आंखों के सामने घटी इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वर्षा न सिर्फ पढ़ाई में होनहार थीं बल्कि वह खुशमिजाज और मिलनसार भी थीं।
https://twitter.com/GangappaPujar07/status/1908409993583272263?t=Q4XnzHK1zMuDb2ytkFn2Cg&s=19
कॉलेज प्रशासन ने छात्रा की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए संस्थान को एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है। यह घटना एक बार फिर युवाओं में दिल से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है।