- Hindi News
- भारत
- गुरुग्राम: नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
गुरुग्राम: नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
26 जनवरी से निगम क्षेत्र के गांवों में जारी है जागरूकता अभियान
नगर निगम कार्यालय में आयुक्त के समक्ष दी प्रस्तुति
गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर स्कूली बच्चों के सहयोग से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को गांव नवादा स्थित शिशु कल्याण स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया।
आयुक्त ने कहा कि अक्सर बड़े लोग लापरवाही में कूड़ा इधर-उधर फेंक देते हैं, लेकिन जब बच्चे उन्हें टोकेंगे, तो वे भी अपनी गलती सुधारेंगे। बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना चाहिए। रसोई से निकलने वाले कचरे को अलग पात्र में डालकर खाद बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। खुले में कूड़ा फेंकने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने यह भी समझाया कि अगर कूड़ा पानी में गिरता है, तो जल दूषित हो जाता है और बीमारियां फैलने लगती हैं। आजकल 70% से अधिक बीमारियां दूषित जल के कारण हो रही हैं। स्कूली बच्चे पिछले 20 दिनों से निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सेनेटरी ऑफिसर एमएस सोढ़ी, स्वच्छ भारत मिशन की विशेषज्ञ जेनिथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।