- Hindi News
- भारत
- ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, बेटी की गोद में तोड़ा दम
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, बेटी की गोद में तोड़ा दम

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित यातायात थाने में पदस्थ एएसआई फूल सिंह उइके (55) की सोमवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन और पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने अपनी बेटी की गोद में दम तोड़ दिया।
हार्ट अटैक से हुई मौत
बेटी के सामने टूट गई सांसें
जानकारी के अनुसार, एएसआई फूल सिंह उइके रविवार रात नाइट ड्यूटी पर थे। सोमवार सुबह उन्हें घबराहट महसूस हुई और उल्टियां आने लगीं। उस समय थाने में स्टाफ कम था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी पलक को फोन किया और मदद मांगी। बेटी तुरंत थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गई।
निजी अस्पताल में पल्स नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही बेटी की गोद में उनकी सांसें थम गईं।
परिवार को मिला पुलिस विभाग का सहयोग
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे जिला अस्पताल पहुंचे और यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय से जानकारी ली। उन्होंने बेटी पलक को आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस विभाग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।
चार साल से रायसेन में कर रहे थे सेवा
एएसआई फूल सिंह उइके मूल रूप से बैतूल जिले के ग्राम खंजनपुर के रहने वाले थे और पिछले चार साल से रायसेन यातायात थाने में कार्यरत थे। उनकी पत्नी का आठ साल पहले कैंसर से निधन हो गया था। उनकी बेटी पलक उनके साथ रायसेन में रहती थी।
बेटी ने बताया कि पिता को हार्ट की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन वे शुगर पेशेंट थे। पुलिस विभाग ने पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जिले भेजा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।