- Hindi News
- भारत
- जयपुर: खंडहर में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
जयपुर: खंडहर में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर: जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खंडहरनुमा प्लॉट में युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।
बैग से मिले दस्तावेजों से खुलासा
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
थानाधिकारी बनवारी लाल मीना के अनुसार, अजमेर पुलिया के पास स्थित इस खंडहरनुमा प्लॉट में पहले बिजली विभाग का गोदाम था। शनिवार दोपहर एक लड़का कचरा बीनने वहां गया था, जहां उसे गोदाम के अंदर युवक-युवती के शव फंदे से लटके दिखे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की।
पहचान हुई, आत्महत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, मृतकों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उन्होंने खंडहर में बने गोदाम के टीन शेड से चुन्नी के सहारे फांसी लगाई थी। बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान 22 वर्षीय रेणु विश्वास, निवासी बदायूं (यूपी) और 25 वर्षीय नीरज, निवासी नरहेड़ा पटौदी (हरियाणा) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।