- Hindi News
- भारत
- दर्शन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो खाई में गिरी, 5 सगी बहनों सहित 8 की मौत
दर्शन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो खाई में गिरी, 5 सगी बहनों सहित 8 की मौत

Damoh News। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई, जिसमें 5 सगी बहनें और दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह दर्दनाक घटना नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार चौकी अंतर्गत महादेव घाट पुल के पास हुई, जब बोलेरो वाहन (एमपी-20 बीए-0152) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सूखी नदी में जा गिरा।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है
वैजयंती बाई (65), लौंग बाई (60), संपत बाई (50), गुड्डी बाई (45), हल्की बाई (35) सभी सगी बहनें, रचना (19) भाई की बेटी, तमन्ना (10) व शिब्बू (8) अस्पताल में दम तोड़ा
गंभीर रूप से घायल
रज्जू सिंह, वैभव सिंह, रविंद्र, आयुष और अंकित
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
हादसे के बाद ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और पलटी हुई गाड़ी से शवों व घायलों को निकाला। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों ने गाड़ी को सीधा कर दरवाजे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के पहुंचने पर उन्हें अस्पताल भेजा।
पहले भी हो चुका है हादसा
इसी स्थान पर जनवरी 2023 में भी एक कार नदी में गिरी थी, जिसमें रोंड गांव के पूर्व सरपंच अरविंद सिंह लोधी की मौत हो गई थी। वर्ष 2022 में बना यह पुल अब तक अधूरा है—न railing है, न स्पीड ब्रेकर, न चेतावनी संकेत। हादसे की वजह पुल पर संरचनात्मक खामियां और सुरक्षा उपायों की कमी मानी जा रही है।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि वाहन तेज गति में था और मोड़ खतरनाक है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने भी मौके का निरीक्षण करते हुए इसे खतरनाक मोड़ बताया और स्ट्रक्चरल गड़बड़ियों की जांच के संकेत दिए।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, की सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।