अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत, पाक नागरिकों की पहचान और वापसी के दिए निर्देश

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के मद्देनजर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की।

सूत्रों के अनुसार, इस चर्चा के दौरान शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर के शुभम की मौत, लोगों में गुस्सा, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानियों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीज़ा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे। हालांकि, मेडिकल वीज़ा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा की समयसीमा समाप्त होने से पहले देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

इसी के तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी है। साथ ही भारतीयों को फिलहाल पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.