- Hindi News
- भारत
- Bihar News: विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना बढ़ाने के लिए विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन
Bihar News: विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना बढ़ाने के लिए विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन
समस्तीपुर। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 फरवरी, शनिवार को ताजपुर नगर परिषद स्थित एएलसी सेंट्रल स्कूल, ताजपुर के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
छात्रों के अनोखे प्रोजेक्ट्स ने खींचा ध्यान
विद्यालय करेगा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों के कौशल और कला को उन्नत स्वरूप देने के लिए ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। इससे न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरेगी, बल्कि उन्हें अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का मंच भी मिलेगा।
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक कुमार अभिनव, प्रधानाध्यापक पुष्कर उपाध्याय, चेयरमैन अमन कुमार, अफ़ज़ल हुसैन, निखिल कुमार, अजित कुमार, शिव कुमार, रोहित कुमार, शिव पूजन कुमार, दिव्या निगम, चांदनी और मोनिका सहित सभी शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय ने इस सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक नवाचारपूर्ण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।