- Hindi News
- भारत
- स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने पहुंची थीं, देखे...
स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने पहुंची थीं, देखे वीडियो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने पहुंची थीं। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही है।
इससे पहले, स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था,
"विकासपुरी इलाके में सालों से सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। लोग गुस्से में हैं। अब यह कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं। पूरी दिल्ली बदहाल हो चुकी है। जो गंदगी और बदबू दिल्ली के लोग झेलते हैं, आज वही केजरीवाल जी को झेलनी पड़ेगी। जनता आ रही है, डरना मत।"
कुछ देर बाद स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ कचरे से भरी गाड़ी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं, लेकिन वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सफाई के विरोध में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंका। pic.twitter.com/3MHJqDA2C7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
कचरा ले जाते समय उन्होंने कहा,
"यह किसी पार्टी के खिलाफ विरोध नहीं है, बल्कि दिल्ली की बदहाल सफाई व्यवस्था के खिलाफ है। पूरी दिल्ली गंदगी से भरी पड़ी है, सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां उफन रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि कूड़े का ढेर हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए, मैं महिलाओं के इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनी। अब यह कचरा केजरीवाल के घर पर रखेंगे और पूछेंगे कि उन्होंने दिल्लीवालों को यह गंदगी का तोहफा क्यों दिया?"
उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे, इसलिए उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा ही नहीं है।