Bihar News: सुपौल में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से एक महिला की मौत

Bihar News: सुपौल. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में बड़ा हादसा हो गया है. यहां मिट्टी धंसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त महिला मिट्टी निकाल रही थी, इसी क्रम में हादसा हो गया. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बताई जा रहीं हैं. मृतका महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के महादलित टोला वार्ड नंबर 4 निवासी प्रदीप सरदार का 33 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुईं है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया गया.

अहले सुबह हुआ हादसा

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की शुक्रवार की सुबह महिला घर के बगल स्थित खेत में चिकनी मिट्टी निकालने गई थी, जैसे ही खोदकर मिट्टी निकालना शुरू किया, उसी क्रम में उनके ऊपर धसना गिर गया. जबतक अगल-बगल की महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक मिट्टी में दबने से महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है.

यह भी पढ़े - MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड से राहत, तापमान बढ़ा; 2 फरवरी से फिर गिरेगा पारा

मिट्टी से बाहर आने तक थम चुकी थी सांसें

परिजनों के साथ मिल कर गांव के लोगों ने मिट्टी में दबी प्रमिका देवी को बाहर निकाला. मिट्टी से बाहर आने तक उनकी सांसें थम चुकी थी. प्रमिला देवी को दो पुत्र और एक पुत्री हैं . 15 वर्षीय आशीष कुमार, 10 वर्षीय अंशु कुमारी एवं 8 वर्षीय अमन कुमार है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिली हैं. लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया गया है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.