- Hindi News
- भारत
- MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड से राहत, तापमान बढ़ा; 2 फरवरी से फिर गिरेगा पारा
MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड से राहत, तापमान बढ़ा; 2 फरवरी से फिर गिरेगा पारा
भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज सर्दी से कुछ राहत मिली है। बुधवार को कई शहरों में दिनभर तेज धूप रही, जिससे हल्की गर्मी महसूस हुई और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, 2 फरवरी से एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
बारिश के साथ फिर बढ़ेगी ठंड
गुरुवार (1 फरवरी) को दिन और रात के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। 31 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने की संभावना है।
बुधवार को कई शहरों में बढ़ा तापमान
प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मंडला में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा। बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन और सिवनी में पारा 31 डिग्री या उससे अधिक पहुंच गया। वहीं, भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन और सागर में तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन कुछ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा। इनमें भोपाल, जबलपुर, कल्याणपुर, उमरिया, देवरा, राजगढ़, खजुराहो, अमरकंटक, चित्रकूट, मंडला, रायसेन, रीवा, दमोह और टीकमगढ़ शामिल हैं।