MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड से राहत, तापमान बढ़ा; 2 फरवरी से फिर गिरेगा पारा

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज सर्दी से कुछ राहत मिली है। बुधवार को कई शहरों में दिनभर तेज धूप रही, जिससे हल्की गर्मी महसूस हुई और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, 2 फरवरी से एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश के साथ फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी दिन से ठंड दोबारा बढ़ेगी और दिन व रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। विभाग का कहना है कि 1 और 3 फरवरी को दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े - MP News: मानवीय दृष्टिकोण और भावनात्मक सहयोग से उपचार होता है आसान: उप मुख्यमंत्री

गुरुवार (1 फरवरी) को दिन और रात के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। 31 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने की संभावना है।

बुधवार को कई शहरों में बढ़ा तापमान

प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मंडला में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा। बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन और सिवनी में पारा 31 डिग्री या उससे अधिक पहुंच गया। वहीं, भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन और सागर में तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन कुछ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा। इनमें भोपाल, जबलपुर, कल्याणपुर, उमरिया, देवरा, राजगढ़, खजुराहो, अमरकंटक, चित्रकूट, मंडला, रायसेन, रीवा, दमोह और टीकमगढ़ शामिल हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.