दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू करने की याद दिलाई आतिशी ने

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिला समृद्धि योजना को लागू करने की याद दिलाई। अपने पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे की ओर इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च को उनके बैंक खातों में ₹2500 की राशि मिलने की उम्मीद है। नई सरकार बनने के बाद यह दूसरा अवसर है जब आतिशी ने मुख्यमंत्री को इस योजना को लागू करने के लिए पत्र लिखा है।

पीएम मोदी के वादे की याद दिलाई

आतिशी ने पत्र में उल्लेख किया कि 31 जनवरी को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 देने की योजना पर मुहर लगेगी। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को अपने बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करने की सलाह भी दी थी, ताकि खाते में पैसे आने पर उन्हें तुरंत सूचना मिल सके।

यह भी पढ़े - विधानसभा में अवैध होर्डिंग का मुद्दा गरमाया, मंत्री माधुरी मिसाल को घेरा

महिला दिवस पर योजना लागू होने की उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि महिला दिवस में अब सिर्फ एक दिन बचा है, और दिल्ली की महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्हें आशा है कि 8 मार्च से उनके खातों में ₹2500 की पहली किस्त आनी शुरू हो जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.