- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर के शुभम की मौत, लोगों में गुस्सा, कल पहुंचेगा पार्थिव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर के शुभम की मौत, लोगों में गुस्सा, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। इन मृतकों में कानपुर निवासी 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शुभम के महाराजपुर स्थित घर में शोक की लहर है, वहीं पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है।
शुभम की शादी हाल ही में 12 फरवरी 2025 को हुई थी। वह अपने परिवार और पत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर थे, जब आतंकियों ने पहचान पूछकर उन्हें गोली मार दी।
बुधवार को शुभम के हाथीपुर स्थित पैतृक आवास पर उनके चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी से मुलाकात कर कई लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बताया गया है कि शुभम का पार्थिव शरीर गुरुवार को कानपुर पहुंचेगा और उनका अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा।
इस हमले को लेकर आमजन में भी भारी आक्रोश है। परिजनों ने केंद्र सरकार से इस जघन्य हमले का सख्त और निर्णायक जवाब देने की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।
जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, अनूप अवस्थी और वीरेंद्र तिवारी सहित कई नेताओं ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि "हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"