- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Korba News: घरेलू विवाद में महिला की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी
Korba News: घरेलू विवाद में महिला की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसागर पारा में रविवार को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान दुर्गा देवी राजपूत (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति राजकुमार राजपूत के साथ रहती थी। दोनों की शादी करीब दो साल पहले हुई थी।
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।
फिलहाल आरोपी पति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरबा में इससे पहले भी पति द्वारा पत्नी की हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे घरेलू विवादों पर चिंता बढ़ गई है।