Chhattisgarh News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की मौके पर मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई। एनएच-43 पर सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल पुल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, मृतक विनोद पैकरा, जो लखनपुर के गुमगा गांव का निवासी था, अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ में काम के लिए गए थे। रविवार शाम वे तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी काराबेल पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, 13 लाख रुपये के इनामी थे शामिल

हादसे में दो मजदूर सड़क पर बुरी तरह गिर गए, जबकि तीसरा व्यक्ति दूर जा गिरा। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कॉर्पियो वाहन की पहचान व चालक की तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.