- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, 13 लाख रुपये के इनामी...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, 13 लाख रुपये के इनामी थे शामिल

कोंडागांव/नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित किलम-बुरगुम के जंगलों में मंगलवार शाम डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो खूंखार माओवादी मारे गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान और बरामदगी
अभियान की पुष्टि
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है।
माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मंगलवार को जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई और दो कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
इससे पहले भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली समेत तीन माओवादियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में 5 लाख के इनामी एलओएस कमांडर अनिल पूनेम, और एक-एक लाख के इनामी पालो पोड़ियाम और दीवान मड़कम शामिल थे। अनिल पूनेम को अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माना जाता था।
सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रही रणनीति को मजबूती दे रही है और क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में अहम कदम है।