बड़ी खबर: रायपुर में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, पुलिस कैम्प में हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल ने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। यह घटना रायपुर के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर-3 पर हुई, जहां वे सुरक्षा में तैनात थे।

अनिल सिंह CAF की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत थे और PHQ सुरक्षा में लगी 22वीं बटालियन में अपनी सेवा दे रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह और नया रायपुर CSP करण उइके समेत राखी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित कर लिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इंस्पेक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.