छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान ने अपनी जान गंवा दी। यह मुठभेड़ शनिवार देर रात से अबूझमाड़ के घने जंगलों में जारी है।

संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई

नक्सल विरोधी इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम शामिल है। सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन के तहत अबूझमाड़ के इलाके में पहुंचे, जहां नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - बीड सरपंच हत्या: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का 'जल समाधि' आंदोलन

मुठभेड़ के दौरान की गई कार्रवाई

रुक-रुक कर हो रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, इस संघर्ष में एक जवान भी शहीद हो गया। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल, एसएलआर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।

स्थिति पर नजर

सुरक्षाबल क्षेत्र में ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक पूरा क्षेत्र सुरक्षित नहीं हो जाता।

यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ते तनाव को दर्शाती है, जहां सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.