- Hindi News
- बिहार
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए शुरू होगी ‘बेटी योजना’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए शुरू होगी ‘बेटी योजना’

Bihar News : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने की रणनीति में जुट गए हैं। इस बीच, आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए।
महिला सशक्तिकरण पर जोर, महिलाओं को समर्पित किया खुद को
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपका आशीर्वाद है तो संसार है। मैं तेजस्वी, आपका भाई, आपका बेटा, आपके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं।"
आरजेडी का बड़ा दांव: हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनी, तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 2,500 रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, "झारखंड में हमारी सरकार बनी तो वहां की महिलाओं को महीने के भीतर 2,500 रुपये मिलना शुरू हो गया। बिहार में भी हम इसे लागू करेंगे।”
‘बेटी योजना’ का ऐलान, बेटियों की शिक्षा और रोजगार पर जोर
महिलाओं के हित में तेजस्वी यादव ने ‘बेटी योजना’ शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ‘BETI’ का मतलब है:
B - Benefits (लाभ)
E - Education (शिक्षा)
T - Training (प्रशिक्षण)
I - Income (आय)
उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार तक की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
सीएम नीतीश कुमार पर हमला, सरकार को बताया ‘खटारा गाड़ी’
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। जब कोई गाड़ी 15-20 साल पुरानी हो जाती है, तो धुआं छोड़ने लगती है। इसी तरह, यह सरकार भी अब बेकार हो गई है। चुनाव के समय ये खटारा गाड़ी लेकर आपके पास आएंगे, लेकिन आपको सावधान रहना होगा।”
महंगाई पर वार, सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में वृद्धा पेंशन योजना के तहत 1,500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, गैस सिलेंडर की कीमत 1,200 रुपये से घटाकर 500 रुपये करने का वादा भी किया।
उन्होंने सवाल किया, "क्या इस सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया? आर्थिक सहयोग दिया? नालंदा में एक महिला के पैर में कील ठोककर उसे खेत में फेंक दिया गया, लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं।"
महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश
आरजेडी का यह ऐलान महिला वोटर्स को अपनी तरफ करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले किए गए ये वादे कितना असर डालेंगे, यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि इस बार महिलाओं को सशक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी।