- Hindi News
- बिहार
- पटना: नोट्रेडेम एकेडमी की टीचर पर घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पटना: नोट्रेडेम एकेडमी की टीचर पर घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पटना। पाटलिपुत्रा स्थित नोट्रेडेम एकेडमी की शिक्षिका प्रिया सिंह पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर जबरन घर में घुसने, परिजनों से मारपीट करने और 30 लाख के जेवरात व जरूरी कागजात लूटने का गंभीर आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही रुपसपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
सीनियर एडवोकेट के घर पर वारदात
घर में घुसकर की लूटपाट
एडवोकेट राजीव कुमार सिंह के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को उनकी पत्नी राधा सिंह तीर्थयात्रा पर गई थीं, जिसके बाद 2 मार्च की शाम करीब 6 बजे उनकी रिश्तेदार प्रिया सिंह (निवासी मैनपुरा, एलसीटी घाट) चोरी-छिपे उनके घर में दाखिल हो गईं। उन्होंने सीधे बीमार मां के कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
आरोप है कि प्रिया सिंह ने आलमारी की चाबी निकालकर उसमें रखे 30 लाख के जेवरात, 5 लाख रुपये नगद और जमीन के जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। जब बेटी अनुज्ञा और कर्मचारी सोनू व सुनीता ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो प्रिया सिंह ने उनके साथ मारपीट की और सारा सामान लेकर भाग निकली।
पांच मार्च को फिर की जबरदस्ती घुसपैठ
एडवोकेट का कहना है कि 5 मार्च को प्रिया सिंह अपनी बड़ी बहन रश्मि सिंह, पति सत्या शरण और एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति के साथ दोबारा उनके घर में पीछे के रास्ते से घुस आईं। सभी लोग सीधे बीमार मां के कमरे में पहुंचे, जिससे ऐसा लग रहा था कि वे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से आए थे।
हालांकि, इस बार पत्नी राधा सिंह पहले ही घर लौट आई थीं। उन्होंने जब घुसपैठियों को देखा, तो बेटी और कर्मचारियों के साथ मां के कमरे में पहुंच गईं। यह देखकर प्रिया सिंह और उनके साथ आए लोगों ने गाली-गलौज करते हुए राधा सिंह, अनुज्ञा और कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।
मौत की धमकी और दहशत का माहौल
प्रिया सिंह और उनके साथ आए संदिग्धों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को गोला रोड का गुंडा बताते हुए राधा सिंह और अनुज्ञा को टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी। साथ ही कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए।
स्कूल में बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी
राजीव कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि प्रिया सिंह नोट्रेडेम एकेडमी, पाटलिपुत्रा में शिक्षिका हैं, जहां उनकी बेटी अनुज्ञा सिंह भी पढ़ती है। प्रिया सिंह ने अनुज्ञा को स्कूल में नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उन्होंने कहा, "तुम्हें स्कूल में देख लेंगे, मैं ऐसा कर दूंगी कि तुम स्कूल से वापस घर नहीं लौट पाओगी। तुम्हारा पूरा साल बर्बाद कर दूंगी।"
परिवार दहशत में, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद से राजीव कुमार सिंह, उनकी पत्नी, बेटी और कर्मचारी गहरे सदमे और डर में हैं। उन्होंने रुपसपुर थाना पुलिस से प्रिया सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने, लूटे गए सामान को बरामद करने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
रुपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।