- Hindi News
- बिहार
- Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक पर गिरी गाज, छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला BPSC शिक्षक सस्पेंड,
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक पर गिरी गाज, छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला BPSC शिक्षक सस्पेंड, HM समेत तीन पर कार्रवाई

बिहार: बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर (HM) समेत तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप है, जबकि दो अन्य शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस ऐप में गड़बड़ी के मामले में सस्पेंड किया गया है।
छात्रा से ‘बेड टच’ करने वाला शिक्षक निलंबित
HM और एक अन्य शिक्षक पर भी कार्रवाई
विद्यापतिनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कबीर शेरपुर में ई-शिक्षा कोष ऐप में हेरफेर का मामला सामने आया था। जांच में पाया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने विद्यालय की शिक्षिका की उपस्थिति को लेकर छेड़छाड़ की थी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई, जिसमें प्रभारी एचएम दोषी पाए गए। उन्होंने उच्च अधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना की थी। इसके चलते शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।