- Hindi News
- बिहार
- शादी से ठीक पहले रसगुल्ला खाकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, मंडप में मचा हड़कंप
शादी से ठीक पहले रसगुल्ला खाकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, मंडप में मचा हड़कंप

मुंगेर (बिहार)। असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत स्थित सति स्थान गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां शादी के स्टेज से रसगुल्ला खाने के बहाने निकली दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब जयमाला के बाद शादी की बाकी रस्मों की तैयारी चल रही थी।
रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने के बहाने निकली और हो गई फरार
बारात लौटी बिना दुल्हन के
जब दुल्हन के प्रेमी संग फरार होने की खबर फैली, तो दूल्हा और बाराती भड़क गए। गुस्से में आकर दूल्हे ने सिर का सेहरा फेंक दिया, और कई बारातियों ने पगड़ियां उतार दीं। हालात को संभालने की कोशिश में दुल्हन के पिता ने छोटी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन दूल्हे ने साफ मना कर दिया और बारात लौट गई।
परिजन पहुंचे थाने, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
दुल्हन के पिता अरुण मंडल ने बताया कि वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं और छह बच्चों में नेहा सबसे बड़ी है। बेटी की शादी को लेकर उन्होंने ढाई लाख रुपये का दहेज भी दिया था। पहले नवंबर 2024 में शादी तय थी, लेकिन किसी कारणवश टल गई थी। आखिरकार 23 अप्रैल को शादी की तारीख तय की गई थी।
नेहा के भाई और बहन का बयान
नेहा की बहन गुड़िया और भाई अभिषेक ने बताया कि वे शादी के लिए दिल्ली से गांव आए थे। जयमाला के बाद नेहा ने भूख लगने की बात कही थी और रसगुल्ला खाने के बाद वह बाहर चली गई। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
प्रेम प्रसंग की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
परिवारवालों ने आशंका जताई है कि नेहा का पहले से किसी युवक से प्रेम संबंध था, जिसके चलते वह शादी से ठीक पहले फरार हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है और लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।