- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत
Bihar News: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत
![Bihar News: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2025-02/2ef926356fa3ded4f13807f63e2f5741_102621492.jpg)
पटना। बिहार के मालदा डिवीजन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास आज सुबह गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम रुचि देवी, उनके 42 वर्षीय पुत्र अमित और 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है।
रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, जिला प्रशासन और जमालपुर रेल पुलिस को सूचना दे दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को हटाने में जुट गई।
ऋषिकुंड हॉल्ट पर सुविधाओं की कमी
मृतक राम रुचि देवी के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि ऋषिकुंड हॉल्ट पर न तो प्लेटफॉर्म है और न ही फुट ओवरब्रिज, जिससे यात्री अक्सर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल कई लोग ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा देते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जमालपुर रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोग हॉल्ट पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।