- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: सिवान में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध हालात में मौत, सहेली ने किया बड़ा खुलासा
Bihar News: सिवान में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध हालात में मौत, सहेली ने किया बड़ा खुलासा
![Bihar News: सिवान में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध हालात में मौत, सहेली ने किया बड़ा खुलासा](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2025-02/20250205_1502091.jpg)
सिवान। बिहार के सिवान जिले में एक आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ इलाके की है, जहां युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका कोलकाता की रहने वाली थी
सहेली का बड़ा खुलासा
मृतका की सहेली ने बताया कि बुधवार रात वे लोग एक कार्यक्रम से लौटे थे। साथ में खाना खाकर सो गए। सुबह एक युवक का फोन आया और उसने कहा कि छत पर जाकर देखो, तुम्हारी सहेली ने क्या किया है। जब वह छत पर पहुंची, तो डोली को फांसी के फंदे से लटकता पाया। यह देख वह घबरा गई और अपने ग्रुप के अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।