बीएसए ने स्कूल में चारपाई पर सो रही प्रधानाध्यापिका को नींद से जगाया तो वह दंग रह गईं
UP News: बीएसए के निरीक्षण के दौरान एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका चारपाई पर झपकी लेती नजर आईं।
UP News: बीएसए के निरीक्षण के दौरान एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका चारपाई पर झपकी लेती नजर आईं। बीएसए ने उन्हें जगाया तो प्रधानाध्यापिका चौंक गईं। 22 संस्थाओं के निरीक्षण के बाद एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को बीएसए की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। मामला मथुरा जिले का है, जहां गुरुवार को बीएसए परिषदीय स्कूलों की जांच करने पहुंचे थे। प्रहलाद गढ़ी प्राथमिक स्कूल में जब बीएसए सुविधा का मूल्यांकन करने पहुंचे तो चारपाई पर चार बच्चे खेल रहे थे। चारपाई पर प्रधानाध्यापिका गहरी नींद में सो रही थीं।
बीएसए के आने तक सब कुछ सामान्य था। चारपाई पर आराम कर रही प्रधानाध्यापिका को बीएसए ने नींद से जगाया तो वह चौंक गईं, क्योंकि सामने बीएसए खड़े थे। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पता चला कि शिक्षामित्र रश्मि भी स्कूल से अनुपस्थित थीं मामला उजागर होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक ऋचा नेहरा और शिक्षामित्र रश्मि को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय बाजना में जब बीएसए निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। सुबह 7:36 बजे विद्यालय बंद मिला। गेट पर सुरक्षा घेरा लगा था। पूरे विद्यालय में एक भी छात्र नहीं था। विद्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों को बीएसए की ओर से नोटिस दिया गया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने 23 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए ने बारी-बारी से सभी 23 परिषदीय विद्यालयों में जाकर वहां चल रहे कार्यों की जांच की। नौहझील विकास खंड के सुल्तान पट्टी में पांच अनुदेशकों में से मात्र दो ही बीएसए के निरीक्षण के समय मौजूद मिले।
तीन शिक्षक गायब मिले। 26 छात्रों में से मात्र 14 ही कक्षा में मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीपुर में सहायक अध्यापक भूपेंद्र निरीक्षण के दौरान गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय नवीपुर में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका मुमताज अनुपस्थित पाई गईं। 78 विद्यार्थियों में से मात्र 20 उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरजू गढ़ी में निरीक्षण में पाया गया कि प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापक एक साथ अवकाश पर थे। तेईस परिषदीय विद्यालयों की औचक जांच में अध्यापकों की लापरवाही उजागर हुई। बारह से अधिक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। यह भी पाया गया कि विद्यालयों में बहुत कम विद्यार्थी नामांकित हैं। सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब स्वीकार्य न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीएसए सुनील दत्त
What's Your Reaction?