- Hindi News
- उत्तराखंड
- नैनीताल
- नैनीताल: कार और ट्रक की टक्कर में 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन युवक घायल
नैनीताल: कार और ट्रक की टक्कर में 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन युवक घायल

नैनीताल: गेठिया पड़ाव क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक को गंभीर स्थिति में बरेली के राममूर्ति चिकित्सालय रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा। लेकिन गर्व बगड़वाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परिजन उसका शव घर ले गए, और मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल जिला अस्पताल भेजा।
अन्य घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रक की पहचान व चालक की तलाश जारी है।