चश्मे कि दुकानों पर छापेमारी, दिल्ली कोर्ट ने कंपनी की शिकायत पर दिया ये आदेश

हरिद्वार। चश्मा व्यापारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी दुकानों पर छापेमारी होने लगी। अधिकृत टीम ने इस कार्य को पुलिस के साथ मिल कर हरिद्वार और रुड़की में कई दुकानों की जांच भी की। दिल्ली कोर्ट ने नामी ब्रांड की कंपनी की शिकायत पर यह आदेश दिया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक भाजपा नेता की दुकान पर भी टीम ने स्टॉक का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, टीम को कई दुकानों पर नामी ब्रांड के चश्मे मिले हैं।

हरिद्वार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर ने बताया कि टीम ने कुछ दुकानों पर नामी ब्रांड के चश्मे पाए जाने पर आपत्ति जताई, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि उनके पास सभी चश्मों के खरीद बिल मौजूद हैं, जिन्हें मांगने पर पुलिस और टीम को दिखाया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.