रिश्‍वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल, सीबीआई ने तेज की कार्रवाई

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार केन्द्रीय विद्यालय भेल रानीपुर के प्रधानाचार्य को रिश्‍वत लेते पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए रिश्‍वत मांगता था,सी.बी.आई. ने आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, आरोप है कि वह केन्द्रीय विद्यालय में गार्ड, स्वीपर एवं माली जैसे संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए उनके सुपरवाइजर के जरिए दस हजार प्रति माह की रिश्वत लेता था।

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए आठ कर्मचारियों से  80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। लेकिन बाद में 50 -60 हजार रूपय तक कम करने पर सहमत हो गया। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने आरोपी के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.