- Hindi News
- उत्तराखंड
- हल्द्वानी
- महबूबा के लिए फर्जी पुलिसवाला बना युवक, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
महबूबा के लिए फर्जी पुलिसवाला बना युवक, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी: प्यार की खुमारी में एक युवक ने उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी वर्दी पहन ली और खुद को कांस्टेबल बताने लगा। काठगोदाम क्षेत्र में एक साल तक वह नकली पुलिस वाले के रूप में लोगों पर रौब जमाता रहा। जब असली पुलिस के हत्थे चढ़ा तो थानाध्यक्ष से बड़े अधिकारियों के नाम लेकर डराने की कोशिश की। आखिरकार उसकी पोल खुल गई, और असली पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
कैसे खुला मामला?
5 जनवरी को जब कैलाश ने उसे घर में घुसने से रोका, तो वह गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इस पर कैलाश ने काठगोदाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस पूछताछ में हुआ भंडाफोड़
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद संजय ने पुलिस को डराने की कोशिश की। उसने सहारनपुर के एसपी और कुमाऊं कमिश्नर को अपना दोस्त बताते हुए थानाध्यक्ष से बात कराने की धमकी दी। लेकिन जब पुलिस ने उससे पुलिस प्रशिक्षण, पोस्टिंग और संबंधित जानकारी मांगी, तो वह घबरा गया। आखिरकार उसने स्वीकार किया कि वह नकली वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाला बना हुआ था।
महिला के लिए पहनी फर्जी वर्दी
जांच में खुलासा हुआ कि संजय काठगोदाम में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ रिश्ते में था। महिला को प्रभावित करने और अपनी धाक जमाने के लिए उसने पुलिस की फर्जी वर्दी पहन ली। इसके अलावा, वह वर्दी का इस्तेमाल लोगों से वसूली करने के लिए भी करता था।
फर्जी पहचान पत्र भी मिला
संजय के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ, जिसमें उसने खुद को मिर्जापुर थाने का कांस्टेबल बताया था। हालांकि, असल में वह एक प्राइवेट एजेंसी में काम करता है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 204, 319(2), 33(3), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।