- Hindi News
- उत्तराखंड
- हल्द्वानी
- हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में अवैध मेडिकल स्टोर खाली कराए गए
हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में अवैध मेडिकल स्टोर खाली कराए गए

हल्द्वानी: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खाली करवा लिया गया। यह कदम तब उठाया गया जब मेडिकल स्टोर संचालक ने किराया न चुकाने के मामले में न्यायालय से राहत पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
किराया न चुकाने पर कार्रवाई
न्यायालय में मामला, फिर भी राहत नहीं
इससे पहले सिटी मजिस्ट्रेट ने फर्म को मेडिकल स्टोर खाली करने के निर्देश दिए थे। लेकिन फर्म स्वामी ने अदालत का रुख किया। अदालत से भी कोई राहत न मिलने पर सोमवार को प्रशासन ने बलपूर्वक कार्रवाई की।
संयुक्त टीम ने संभाली कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने तीनों मेडिकल स्टोर खाली करवाए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, पारितोष पंत, मनोज चौधरी, और रवि समेत अन्य अधिकारियों ने इस कार्रवाई में सहयोग दिया।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि खाली किए गए स्टोर अब मेडिकल कॉलेज के अधीन आ गए हैं। साथ ही, फर्म से बकाया रकम की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार और कोतवाल राजेश यादव भी मौके पर मौजूद रहे।