Haldwani News: किशोरी के लापता होने पर मुकदमा दर्ज, युवक पर आरोप

हल्द्वानी: एक किशोरी स्कूल की ड्रेस पहनकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तो पता चला कि एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 11 की छात्रा है, पांच फरवरी की सुबह 8:15 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि भोपाल सिंह नामक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी: भतीजी की शादी में होंगे शामिल, स्थानीय कार्यक्रमों में भी लेंगे भाग

मानसिक दिव्यांग युवक लापता

हल्द्वानी: मुरारजी नगर, अलकनंदा कॉलोनी, तल्ली हल्द्वानी निवासी एक युवक के लापता होने की सूचना मिली है। परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामप्यारी नामक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका 34 वर्षीय बेटा शंकर घर से कहीं चला गया है और अब तक वापस नहीं लौटा। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.