- Hindi News
- उत्तराखंड
- हल्द्वानी
- 'बदले' को चले दांव ने बदल दी सियासतदां की 'गणित'
'बदले' को चले दांव ने बदल दी सियासतदां की 'गणित'
1.jpeg)
हल्द्वानी। राज्य में निकायों के आरक्षण की अनंतिम सूचना जारी होते ही राजनैतिक घमासान भी छिड़ गया है। इस घमासान में सबसे ज्यादा चर्चाओं में नगर निगम हल्द्वानी की सीट है। जहां सिषासतदां का 'बदले' के लिए चला गया दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। इस दांव ने सियासतदां बी सिचासत ही बदल दी है।
सत्ता और विपक्ष से लेकर किसी भी दल के नाम पास ही न कोई बड़ा नाम था और न ही कोई चेहरा। माना जा रहा है कि भितरघात करने वाले दिग्गज से बदला लेने के लिए यह दांव चला गया है। इस एक दांव ने दिग्गज और उसकी पूरी सेना को चारों खाने चित भी कर दिया था। यहां तक कि संगठन के पदाधिकारी भी इस दांव को नहीं समझ पा रहे थे लेकिन सियासतदां की यह खुशी एक रात भी नहीं टिक सकी। राजैनतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि सियासतदां का खुलकर मंचों पर विरोध करने और बयान देने चाले एक दिग्गज का करीची बड़ा चेहरा दावेदारी की दौड़ में शामिल हो गया है। इस चेहरे का संगठन के प्रति समर्पण व रुतबा इतना है कि यही आरक्षण रहने पर प्रत्याशी के लिए किसी बाहरी चेहरे को 'आयतित' नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में यदि इस चेहरे को महापौर का टिकट मिलता है तो सियासतदां का विरोधी खेमा मजबूत होगा। ऐसे में सियासतदां की जमीन तो हिली ही गई है, वहीं 'बदले' के लिए चली चाल ने राजनैतिक परिस्थितियां बदल दी हैं। अब ऐसे में सियासतदां इस उल्टे पड़े दांव को सीधा करने की जुगत में लग गए हैं। फिलहाल राजनैतिक दिग्गजों के टकराव ने हल्द्वानी चुनाव को रोमांचक बना दिया है। संभावना है कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व राजनैतिक शह-मत का खेल रोमांच बढ़ा सकता है।